वायरल
आरबीआई गवर्नर ने कहा- इसे 4 प्रतिशत पर लाने की करेंगे कोशिश
महंगाई की वजह से आम लोगों का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है। महंगाई सरकार के लिए भी एक बड़ी चुनौती है। महंगाई को लेकर विपक्ष जबरदस्त तरीके से केंद्र सरकार पर हमलावर भी रहता है। इन सबके बीच भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कुछ ऐसा बयान दिया है जिससे कि आम लोगों को एक बड़ी राहत की उम्मीद जगी है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि पिछले कुछ महीनों में महंगाई अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय बैंक 2 साल के अंदर ही इसे 4 फ़ीसदी पर लाने के लिए काम करेगा। महंगाई की मार से जूझ रही अर्थव्यवस्था के लिए यह बड़ी राहत की खबर है। जुलाई की बात करें तो महंगाई की दर घटकर 6.71% पर आ गई थी। पिछले 4 महीनों में यह सब पहला मौका है जब मुद्रास्फीति की दर 7% से नीचे है।