बिहार
लापरवाही पर बिहार सरकार का बड़ा एक्शन , 21 जिलों के अफसरों के वेतन और मानदेय पर रोक
Bihar News: बिहार में विभिन्न सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध नहीं करवाने वाले 21 जिलों के अधिकारियों वेतन और मानदेय रोक दिया गया है. साथ ही संबंधित अधिकारियों से आरोपों पर जवाब मांगा गया है. स्पष्टीकरण के आधार पर आगे अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. यह निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने संबंधित जिलों के सिविल सर्जन को दिया है.
सूत्रों के अनुसार राज्य के सरकारी अस्पतालों में करीब 200 प्रकार की जीवन रक्षक दवाएं मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध करवायी जाती हैं. दवाओं की उपलब्धता के लिए संबंधित पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गयी है. इसके लिए ड्रग एंड वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम (डीवीडीएमएस) बनाया गया है.