बजट की प्रतियां फूंक कर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। देश में भुखमरी के दौर में छात्र, नौजवान, किसान, व्यापारी भाइयों के लिए बजट में कोई भी उत्थान एवं विकास की योजनाएं नहीं दी गई हैं। वर्तमान बजट देश बेचकर एवं जनता को भुखमरी में झोंक कर, पूंजी पतियों की झोली भरने वाला है, बजट में खेल स्टेडियम समेत सरकारी उपक्रमों को बेचने एवं किराए पर देने का प्रावधान किया गया है, जो कि देश हित में कतई उचित नहीं है, सरकारी उपक्रमों को सुधारा जाना चाहिए, ना कि बेचना जनता व्यापार ना चलने एवं नौकरी छूटने से बहुत परेशान चल रही है और सरकार सोने-चांदी के दाम कम कर, आम जनता के साथ भद्दा मजाक कर रही है, जबकि खाद्य वस्तुओं को सस्ता करना चाहिए था। किसान भाई पहले से ही केंद्र सरकार के कानून से परेशान हैं, उसके बावजूद खाद के दाम बढ़ा दिए गए, यह किसानों को और परेशान करने का एक कुचक्र है। जिसके विरोध में कानपुर महानगर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अगुवाई में भारत माता प्रतिमा बड़ा चौराहा में बजट की प्रतियां फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया। बजट की प्रतियां दहन के दौरान नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने वर्तमान बजट को गरीब, व्यापारी, किसान, एवं नौजवान विरोधी बताते हुए बजट पूंजी पतियों अंबानी-अडानी के हित में बताया बजट की प्रतियां फूंकने वालों में प्रमुख रूप से विधायक इरफान सोलंकी, सपा महानगर अध्यक्ष डॉ इमरान, महामंत्री अभिषेक गुप्ता मोनू, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर), सुभाष द्विवेदी, सैफ चिस्तिया, निखिल यादव, श्रेष्ठ गुप्ता, अनिल मिश्रा, जितेंद्र जायसवाल, शेर खान, उदय द्विवेदी, आसिफ कादरी, मुनाफुद्दीन, प्रेम यादव, आबिद, पंकज गुप्ता एडवोकेट, शरद पांडे, इशरत, प्रेम यादव, निजाम कुरेशी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।