समाज कल्याण व जरूरतमंदों की सेवा के लिए सभी को आना चाहिए आगे
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 311 के स्वर्णिम कार्यक्रम के अंतर्गत 50वीं डिस्ट्रिक्ट रैली का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के प्रथम दिवस डिस्ट्रिक्ट रैली/सी. जी.आर. मीट का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसोसिएशन कोषाध्यक्ष सरिता लोहानी , गेस्ट आफ ऑनर एसोसिएशन वाइस प्रेसिडेंट सरोज कटियार, डी.सी. उदिता शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि सरिता लोहानी ने कहा इनरव्हील क्लब मानव सेवा को अपना धर्म वक्तव्य मानता है, पूरे संसार को अपना परिवार मानता है। एसोसिएशन वाइस प्रेसिडेंट सरोज कटियार ने अपने उद्बोधन में कहा समाज कल्याण के लिए जरूरतमंदों की सेवा के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए। रैली कन्वीनर पीडीसी विनोद ऋषि ने कहा वर्ष 2020 हमें जाते-जाते बहुत सी बातें शिखा गया है, जैसे हमें अपने आप को कैसे स्वस्थ रखना है। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन उदिता शर्मा ने कहा वर्ष 2020-21 इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 311 के लिए कई चुनौतियां लेकर आया, विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 311 के समस्त क्लब के मेंबर्स समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और सीजीआर मीट रही। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता की थीम अपनी राशि के अनुसार तैयार होना था। मंच संचालन अनुपमा गुप्ता, साक्षी खन्ना ने किया। धन्यवाद आई डब्ल्यू डी की वाइस चेयरमैन डॉ. दिव्या लहरी ने दिया। कार्यक्रम में सचिव संध्या गुप्ता, एडिटर मनीषा बाजपेई, रैली चेयरमैन आरती मेहरोत्रा, रैली को -चेयरमैन रुचि सेठ रैली सेक्रेटरी हेमा मेहता, रैली कोषाध्यक्ष उषा गुप्ता, पीडीसी, सीजीआर, जेड पी सी, विभिन्न सदस्य उपस्थित थे ।