होली का रंग छुड़ाने नदी में उतरे चार युवक डूबे, मौत
सुल्तानपुर। होली पर रंग खेल कर गोमती नदी में नहाने उतरे चौथे युवक की लाश 20 घंटे बाद एसडीआरएफ ने ढूंढ निकाली है। उधर देर रात तीनों युवक का पोस्टमार्टम स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया गया। रात में जब शव युवकों के घर पहुंचे तो मोहल्ले में कोहराम मच गया।
गौरतलब रहे कि बीते बुधवार की शाम लगभग तीन बजे के आसपास चार युवक नदी में डूब गये थे। साथियों ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग दौड़े। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरो को बुलाकर रेस्क्यू कराया गया। काफी देर की मशक्कत के बाद 3 लोगों के शव मिले थे। चौथे की तलाश जारी थी। 20 घंटे के अथक परिश्रम के बाद नगर कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को डेड बॉडी ढूंढने में सफलता मिली है।
कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि पुलिस विभाग की दो टीमें गठित की गई थी। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देश पर एक टीम एसडीआरएफ के सहयोग में लगाई गई थी जबकि दूसरी टीम बाहर के इलाके में युवक की तलाश करने में जुटी हुई थी। मृतको की पहचान अमित राठौर पुत्र राम प्रसाद निवासी शास्त्री नगर, गया प्रसाद पुत्र राम सहाय निवासी चिकमंडी और रुद्र कुमार पुत्र अवनीश कुमार निवासी योगीवीर कोतवाली देहात व शक्ति राठौर पुत्र अनिल के रूप में हुई है।