मध्यप्रदेश

विपक्षी गठबंधन पर शिवराज का तंज, बोले- दूल्हा तय नहीं हुआ और फूफा नाराज हो गए

भोपाल । अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एकजुट होने की कोशिश में लगे विपक्षी दलों के गठबंधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि अभी दूल्हा तय नहीं हुआ और फूफा नाराज हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता और समर्थन की बाढ़ देख कर सभी विरोधी एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को अपने नियमित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान भोपाल के स्मार्ट उद्यान में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता इतनी जबर्दस्त है कि अलग-अलग राज्यों में एक-दूसरे को पानी पी-पीकर गाली देने वाले, कोसने वाले, आपस में लड़ने वाले सभी दागदार इकट्ठा हो रहे हैं। प्रधानमंत्री के प्रति समर्थन की बाढ़ देख सभी विरोधी एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं। नीतीश कुमार और लालू यादव सभी नेताओं के बयान देख लीजिए। अभी (उनका) दूल्हा तो तय नहीं हुआ, पर फूफा नाराज हो गए। कल क्या होगा, कौन जाने।

इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा और प्रदेश के मतदाताओं को दिग्विजय सिंह के साथ-साथ कमलनाथ के शासनकाल की भी याद दिलाई और खबरदार रहने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने ग्वालियर दौरे पर आईं प्रियंका गांधी वाड्रा से भी कांग्रेस की वादाखिलाफी को लेकर जवाब मांगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि याद कीजिए वो दिन, जब 2003 तक श्रीमान बंटाधार जी की सरकार हुआ करती थी। तब न बिजली थी, न पानी और न ही सड़कें। इसके अलावा सवा साल वो भी थे, जब जनता से किए गए वादे निभाए नहीं गए। कांग्रेस ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button