
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रूपईडीहा, बहराइच। नगर पंचायत रुपईडीहा के हनुमान सरोवर पर शहीद स्तंभ का निर्माण कराया गया जिसका अनावरण प्रशासनिक अधिकारी अजीत परेश (एसडीएम नानपारा) नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य ने संयुक्त रूप से किया। इसी क्रम में पंचप्रण की शपथ दिलाई गई।
नगर पंचायत क्षेत्र के हनुमान सरोवर पर बड़े ही उल्लास के साथ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों को उपस्थित लोगों को पंचप्रण की शपथ दिलाई गई। लोगों ने शपथ ली की आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे देश का नागरिक होने का संपूर्ण दायित्व निभाएंगे।
हनुमान सरोवर पर आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले शहीद स्तंभ का अनावरण प्रशासनिक अधिकारी नगर पंचायत रुपईडीहा व एसडीएम नानपारा अजीत परेश और नगर पंचायत अध्यक्ष रुपईडीहा डॉ उमाशंकर वैश्य ने किया। इस अवसर पर एसएसबी 42 में बटालियन के कमांडेंट, भाजपा नेता ललित त्रिपाठी, सभासद मनोज कुमार प्रजापति प्रशांत मद्धेशिया, ध्रुव राज वर्मा, नरेंद्र मद्धेशिया, रामकुमार गुप्ता, देशराज वर्मा, शाहिद हाशमी, जान मोहम्मद, पन्नालाल, जाहिर, रजा इमाम रिजवी आदि मौजूद रहे।