IPLक्रिकेटखेलटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग

IPL 2025 का पूरा शेड्यूल,जानें कब, कैसे और कहाँ होगा पूरा कार्यक्रम

जन एक्सप्रेस/ मुस्कान चौबे/ लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। IPL 2025 के मुकाबले 22 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक चलेंगे। जिसमे पहला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 से होगी। IPL के इस सीजन के शुरू होने से पहले कई नियमो में भी बदलाव किये गए है।

लगातार 2 मुकाबलों में भिड़ते नज़र आएंगे चेन्नई और मुंबई 
इस सीजन में कुल 10 टीमें आमने सामने होंगी। 10 टीमों को 5-5 के 2 ग्रुप में बांटा गया है, हर टीम ग्रुप स्टेज में 14 मुकाबले खेलेंगी। जैसे ग्रुप-ए की टीम में CSK अपने ग्रुप में KKR, RR, RCB और PBKS से 2-2 मैच खेलेगी। वहीं, दूसरे ग्रुप-बी की एक टीम मुंबई के खिलाफ चेन्नई के 2 मैच होंगे, वहीं हैदराबाद, गुजरात, दिल्ली और लखनऊ के खिलाफ 1-1 मैच होगा। ग्रुप स्टेज 18 मई को समाप्त होगा, जिसके बाद प्लेऑफ मैच शुरू होंगे। इस सीजन के सारे मुकाबले अलग अलग वेन्यू पर खेले जायंगे। 13 मुकाबले 13 अलग अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे। IPL के इस सीजन में कुल 12 दिन डबल हेडर होंगे, यानी एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे।

IPL 2025 के नए नियम
इम्पैक्ट प्लेयर रूल जो 2023 में लागू किया गया था वह जारी रहेगा जिसके अनुसार टीमें मैच के दौरान एक खिलाड़ी को बदल सकती हैं, लेकिन बाहर हुआ खिलाड़ी दोबारा मैच में वापसी नहीं कर सकता। हर टीम में अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी ही केवल खेल सकते है। नियम के मताबिक यदि 2 टीमों के बीच चल रहा मैच टाई हो जाता है तो सुपर ओवर होगा अगर चल रहा सुपर ओवर भी टाई हो जाता है तो एक और सुपर ओवर कराया जाएगा। पुराने नियमों के अनुसार बारिश के कारण बाधित मैचों में, परिणाम के लिए दूसरी पारी में न्यूनतम 5 ओवरों का खेल होना आवश्यक है। प्लेऑफ में यह सीमा 10 ओवर की होगी। मौजूदा सभी 1O टीमों को सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button