देशशिक्षा-रोज़गार
CBSE Exam 2024: 15 फरवरी से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा होंगी शुरू
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने लंबे इंतजार के बाद परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। कक्षा 10 और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी हो गई है। परीक्षार्थी अब इस जारी हुए टाइमटेबल के अनुसार अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।
कक्षा 10th (हाईस्कूल) और कक्षा 12th (इंटरमीडियट) की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं, 10वीं की परीक्षाएं 13 मार्च को खत्म हो जाएंगी।