देश

पशुबाड़े मे आग लगने से एक भैंस झुलसी,उपचार जारी

राजापुर / चित्रकूट । राजापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भहदेदु में अचानक आग लग जाने के कारण पशुबाड़ा एवम एक भैंस झुलस गयी हैं ।
पीड़ित संदीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि बीते रात लगभग 11 बजे मेरे पशुवाड़ा में अचानक आग लग जाने के कारण पशुबाडा में बंधी एक भैंस जिसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपये थी वो भी झुलस गई है और मरणासन्न अवस्था मे उपचार चल रहा है । पीड़ित ने बताया कि एक भैंस जो दुधारू थी इसी के दूध की बिक्री कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था जिसकी खबर प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर, तहसीलदार राजापुर को दे दीं गयी है लेकिन घटना स्थल पर कोई भी अधिकारी,कर्मचारी नही पहुँचे हैं गांव के रितेश पाण्डेय ने उपजिलाधिकारी राजापुर राहुल कश्यप विश्वकर्मा से आर्थिक सहायता की मांग करते हुए बताया है कि पीड़ित परिवार अत्यंत गरीब हैं और लघुकृषक हैं इन्हें आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की हैं ।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस अब डिजिटल की दुनिया में....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button