चलती रोडवेज बस में लगी भीषण आग, चालक-परिचालक ने कूदकर बचाई जान

जन एक्सप्रेस/फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में खखरेरू थाना क्षेत्र के पास एक चलती रोडवेज बस में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। घटना खदेरी नदी के समीप हुई, जहां बस खागा तहसील के कोट गांव से सवारियां लेने जा रही थी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बस में मौजूद चालक और परिचालक ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत यह रही कि बस में उस समय कोई अन्य यात्री मौजूद नहीं था।
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू, बस जलकर हुई खाक
बस से अचानक धुआं निकलते देख चालक और परिचालक ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें बेकाबू हो गईं। देखते ही देखते बस पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
चालक और परिचालक ने सूझबूझ से बचाई जान
परिचालक देश दीपक ने बताया कि वे खागा तहसील के कोट गांव से सवारियां लेने जा रहे थे। जैसे ही बस में धुआं निकलना शुरू हुआ, उन्होंने तुरंत स्थिति को भांप लिया और आग बुझाने की कोशिश की। जब आग पर काबू पाना संभव नहीं हुआ, तो चालक और परिचालक ने अपनी जान बचाने के लिए बस से कूदने का निर्णय लिया। उनकी सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।