देश

अभिषेक ने दी राज्यपाल को चुनौती, कहा : हिम्मत है तो चेंबर के अंदर का वीडियो सार्वजनिक करिए

Listen to this article
कोलकाता । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस पर तीखा हमला बोला है। शुक्रवार को अभिषेक ने राज भवन की ओर से सीसीटीवी फुटेज दिखाए जाने को ड्रामा करार देते हुए कहा कि अगर राज्यपाल में दम है तो अपने चेंबर का सीसीटीवी फुटेज दिखाएं। अभिषेक ने कहा कि बाहर की फुटेज दिखाने से क्या होगा? अगर राज्यपाल के पास क्षमता है, तो अपने गलियारों, कक्षों के वीडियो फुटेज सार्वजनिक करें। अभिषेक ने यह भी कहा कि राज्य सरकार को सी.वी. आनंद बोस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए। डायमंड हार्बर के तृणमूल उम्मीदवार अभिषेक ने शुक्रवार को अलीपुर के ट्रेजरी बिल्डिंग में अपना नामांकन दाखिल किया। तृणमूल महासचिव ने बाहर आने के बाद मीडिया से बात की। राज्यपाल को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में अभिषेक ने कहा कि अगर मेरे ऊपर कोई आरोप है तो मैं उसका खंडन करने के लिए वीडियो दिखाऊंगा तो सारी फुटेज दिखा दूंगा। कक्ष, सीढ़ियां, गलियारे – हर जगह वीडियो दिखाया जाना चाहिए। लेकिन राज्यपाल ने केवल बाहरी वीडियो ही दिखाया है। ये सारा ड्रामा है। इसके बाद अभिषेक ने हमला बोलते हुए कहा कि इस गवर्नर ने गवर्नर पद को ही भ्रष्ट कर दिया है। नौकरी दिलाने के नाम पर लड़की के हमउम्र युवती के साथ ऐसा कारनामा किया। हमने कई गवर्नर देखे हैं। जगदीप धनखड़ को भी देखा। लेकिन मैंने कभी किसी को इस तरह नीचे आते नहीं देखा। राज्यपाल राज्य का संवैधानिक प्रमुख होता है। उन्हें संवैधानिक संरक्षण भी प्राप्त है। उस संदर्भ में, अभिषेक ने कहा, “राज्य सरकार को राज्यपाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button