योगी सरकार के छह वर्ष पूरे होने पर पुस्तक का राज्यमंत्री ने किया विमोचन

मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार के सुशासन, विकास एवं रोजगार के सफलता पूर्वक छह वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार को बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग संदीप सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर मंत्रीजी, विधायकों ने प्रदेश सरकार के सफल छह वर्ष पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया।
श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के अथक प्रयास से आज उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा है और आने वाले समय में प्रदेश, उत्तम प्रदेश के स्थान पर सर्वोत्तम प्रदेश बनेगा। प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, पेंशन, छात्रवृत्ति, राशन, कृषि यंत्र आदि का लाभ उपलब्ध कराने के साथ साथ अनेक योजनाओं से शिक्षित नवयुवक-युवतियों को व्यापक स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराकर आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा है। उ0प्र0 में व्यापक स्तर पर उद्योगों की स्थापना की जा रही है और इससे प्रदेश के अधिक से अधिक युवा रोजगार से लाभान्वित होंगे।
कार्यक्रम में विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, विधायक मांट राजेश चैधरी, एमएलसी ओमप्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि जर्नादन शर्मा, मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चैधरी, जिलाधिकारी पुलकित खरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार, पीडी अरूण कुमार उपाध्याय तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों और पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।