धार्मिक अनुष्ठान मार्कंडेय आश्रम में चार दिवसीय हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ प्रारंभ

जन एक्सप्रेस /चित्रकूट: महर्षि मार्कंडेय ऋषि की तपोस्थली मार्कंडेय आश्रम में नव निर्मित हनुमान मंदिर का चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ बुधवार से प्रारंभ हो गया। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होने जा रहा है। यज्ञाचार्य बृजेश त्रिपाठी ने सर्व प्रथम गणेश पूजन व वेदी पूजन कराकर धार्मिक अनुष्ठान का का शुभारंभ किया है। बताया पूजन के बाद हनुमान जी के प्रतिमा का अधिवास कराया जाएगा।
मार्कंडेय आश्रम के महंत दयादास महाराज ने बताया आश्रम में नए मंदिर का निर्माण कराया गया है,जहां हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में चार दिवसीय धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 16 अप्रैल बुधवार से 19 अप्रैल तक चलेगा। 17 अप्रैल गुरुवार को नगर परिक्रमा किया जाएगा। 18 अप्रैल शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा के बाद 19 अप्रैल शनिवार को समापन दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। महाराज श्री ने कहा इस धार्मिक अनुष्ठान में आप सभी ईष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं।