BBAU द्वारा सपेरा समुदाय के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: बाबासाहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU), लखनऊ के सामाजिक समावेशी अध्ययन केंद्र ने सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए सरकारी योजनाओं पर जागरूकता फैलाने का एक कार्यक्रम शुरू किया। यह कार्यक्रम 1 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक लखनऊ के कल्ली पश्चिम इलाके के बंगाली खेड़ा में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल के संरक्षण में और केंद्र के निदेशक प्रो. सार्तिक बाघ के निर्देशन में हुआ।
सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई
कार्यक्रम के दौरान सपेरा समुदाय (नाथ संप्रदाय) के लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की कई लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसमें आयुष्मान भारत योजना (PMJAY), कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, जन धन योजना, वृद्धा और विधवा पेंशन जैसी योजनाएं शामिल थीं। इन योजनाओं से शिक्षा, स्वास्थ्य और वित्तीय मदद जैसे कई क्षेत्रों में लाभ मिल सकता है।
विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव और सुझाव
डॉ. संगीता कृष्णा ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के बाद उत्पन्न हालात और सपेरा समुदाय पर उसके प्रभाव की जानकारी दी। डॉ. रुद्र प्रसाद साहू ने बताया कि किस तरह ये सरकारी योजनाएं इस समुदाय की आने वाली पीढ़ियों के लिए फायदेमंद हो सकती हैं। इसके साथ ही डॉ. बी.एल., शोधार्थी वंदना मिश्रा, यशप्रिया बाजपेई, पंकज कुमार, मिथलेश कुमार, अनूप कुमार और विक्रांत ने मिलकर बच्चों, महिलाओं और युवाओं को जागरूक किया।
सीधा प्रसारण से जुड़ेगी सरकार
कार्यक्रम के अंत में 15 अप्रैल 2025 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के साथ सपेरा समुदाय की बातचीत का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसका उद्देश्य समुदाय की समस्याओं और जरूरतों को सरकार तक पहुंचाना है। इस कार्यक्रम में मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म के छात्रों वात्सल्य और विपिन ने फोटो और वीडियो के माध्यम से योगदान दिया।