उत्तर प्रदेशगाजियाबादटॉप न्यूज़ट्रेंडिंगराजनीतिराज्य खबरें

पैठ बाजारों को व्यवस्थित करने को लेकर प्रशासनिक कवायद शुरू

निगम सभागार में नगरायुक्त और प्रशासनिक अधिकारियों की बड़ी बैठक सम्पन्न

जन एक्सप्रेस/गाजियाबाद : गाजियाबाद में पैठ बाजारों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक का दौर लगातार चल रहा है। जिसके लिए पुरानी टाउन वेंडिंग कमेटी की सुध एकबार आई है। साप्ताहिक बाजारों को लेकर भाजपा विधायक नन्द किशोर गुर्जर के आंदोलन और प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह के निर्देश के बाद नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की सक्रियता बढ़ गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को निगम मुख्यालय सभागार में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें 2017 के टाऊन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों समेत निगम के अधिकारी उपस्थित रहे ।

साप्ताहिक बाजार यथा स्थान लगते रहेंगे
जिन मुद्दों पर सहमति उनमें सर्वप्रथम बिंदु के रूप में 15 दिन के अंदर नई टाउन वेंडिंग कमेटी के गठन का गठन प्रमुख रूप से करने पर सहमति बनी ।दूसरे महत्वपूर्ण बिंदु के रूप जब तक टाउन वेंडिंग कमेटी का निर्णय नहीं होता तब तक मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के निर्देशों के अनुसार यथावत साप्ताहिक बाजार यथा स्थान लगते रहेंगे ।

बनाई जा रही है योजना
तीसरे महत्वपूर्ण बिंदु के रूप में सड़को से साइड होकर पैठ बाजारों के व्यवस्थित करने पर भी सहमति बनी । जिसके लिए निगम के पांचों जोनों के निर्माण विभाग और स्थानीय पुलिस , यातायात के साथ विभागीय अधिकारी शामिल रहेंगे ।
चौथे बिंदु के रूप सभी जोनल कार्यालय अपने अपने क्षेत्र में पैठ बाज़ार वाले विक्रेताओं को पहचान करके परिचय पत्र जारी करेंगे । उसके बाद उनसे यूजर चार्ज भी वसूलेंगे । जिसकी योजना बनाई जा रही है।

 

विभाग के अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में बाहरी व्यापारियों के मुद्दे को टाउन वेंडिंग कमेटी के गठन तक छोड़ दिया गया है। जिसके बाद उनके समक्ष विचार करके अग्रिम कार्यवाही की बात हुई।बैठक में अपर जिलाधिकारी गम्भीर सिंह, एसपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद समेत पुलिस और संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button