कानपुर में प्रशासनिक घमासान! CMO पर भ्रष्टाचार का आरोप
बिठूर विधायक ने सीएम को लिखी चिट्ठी, विधानसभा अध्यक्ष भी कूदे मैदान में

जन एक्सप्रेस/कानपुर/ लखनऊ : कानपुर ज़िले में एक बड़ा प्रशासनिक विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। बिठूर से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने मुख्य चिकित्साधिकारी सीएमओ कानपुर पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीधी चिट्ठी भेजी है। विधायक ने सीएमओ को तत्काल ट्रांसफर करने की मांग की है।
इस चिट्ठी से शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है, लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। अब इस पूरे विवाद में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और एमएलसी अरुण पाठक भी खुलकर सामने आ गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि दोनों नेताओं ने सीएमओ को हटाए जाने का विरोध किया है।
सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना डीएम के रवैये से बेहद नाराज़ हैं और प्रशासनिक संतुलन को लेकर अपनी चिंता व्यक्त कर चुके हैं।
एक ओर जहां विधायक सांगा भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं का हवाला देकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर, सत्ता के ही कुछ दिग्गज नेता सीएमओ के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं। इससे भाजपा के अंदर ही मतभेद की तस्वीर उभर रही है।
जनता के बीच ये सवाल अब ज़ोर पकड़ रहा है – क्या सचमुच सीएमओ दोषी हैं या फिर यह सियासी खींचतान का नया मोर्चा है?
प्रशासनिक तख्तापलट की आहट के बीच अब सभी की निगाहें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अगले कदम पर टिकी हैं।