प्रियदर्शिनी स्टेडियम में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 12 व 13 अगस्त को

जगदलपुर। जिला शतरंज संघ बस्तर के तत्वावधान में 12 एवं 13 अगस्त को प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में अंडर 09, अंडर 14 एवं अंडर 19 के बच्चों की शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी इसमें भाग लेने के लिए सभी बच्चों का पंजियन अनिवार्य है, जिला शतरंज संघ ने पंजीयन शुल्क 50 रुपये निर्धारित किया है, जिसे जमा कर खिलाड़ी अपना पंजीयन करा सकते हैं।
जिला शतरंज संघ बस्तर के अध्यक्ष शशांक श्रीधर ने बुधवार को चर्चा में बताया कि शतरंज प्रतियोगिता 12 अगस्त, शनिवार को अपरान्ह 03 बजे से आयोजित की जाएगी। आयोजकों ने बताया कि हर वर्ग में प्रथम दो स्थान पर आने वाले बच्चों को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जाएगी और प्रथम दस बच्चों को मेडल प्रदान किए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जाएंगे। स्पर्धा की फीस दो सौ रुपये रखी गई है। पदाधिकारियों ने बताया कि जिसका पंजीयन जिला शतरंज संघ में नहीं हुआ है, उन्हें 250 रुपये शुल्क जमा करनी पड़ेगी। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 08 अगस्त थी। विलंब शुल्क 100 रुपये अतरिक्त के साथ 10 अगस्त तक स्वीकार की जाएगी।