मनोरंजन

कोरोना वायरस से संक्रमित हुए अमिताभ बच्चन

Listen to this article

अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ही ट्वीट कर दी है। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने यह भी कहा है कि उनके संपर्क में आए लोग तुरंत जांच करा लें। अपने ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने लिखा कि कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं… मेरे संपर्क में आए लोगों से तत्काल जांच कराने का अनुरोध करता हूं। आपको बता दें कि दूसरा मौका है जब अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इससे पहले जुलाई 2020 में भी अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। उस दौरान उनके पुत्र अभिषेक बच्चन के साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थी।

बॉलीवुड के कई अभिनेता इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण में आए हैं। फिलहाल अमिताभ बच्चन एक गेम शो को होस्ट कर रहे हैं। इस दौरान वह कई लोगों के संपर्क में भी आते हैं। अमिताभ बच्चन घर पर भी हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। अमिताभ बच्चन कई प्रोजेक्ट में भी व्यस्त हैं। इससे पहले वे अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 में नजर आए थे। दूसरी ओर रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है जो 9 सितंबर को रिलीज हो रही है। अमिताभ बच्चन के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद कौन बनेगा करोड़पति शो कि शूटिंग पर असर पड़ सकता है। अब देखना होगा कि इस गेम शो के मेकर नुकसान से बचने के लिए क्या उपाय करते हैं। मुंबई में भी कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 1,910नये मामले आए, जो सोमवार के मुकाबले 727 अधिक हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सात मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, महाराष्ट्र में अभी तक कुल 80,87,476 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से 1,48,203 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि एक दिन पहले राज्य में सक्रमण के 1,183नये मामले आए थे जबकि संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button