उन्नाव

पाँच माह से वेतन न मिलने से शिक्षा विभाग के नाराज कर्मचारी धरने पर बैठे

Listen to this article
जन एक्सप्रेस
उन्नाव। खबर बीएसए ऑफिस से हैं जहां पाँच माह से वेतन न मिलने से नाराज टीजीटी पीजीटी धरने पर बैठे हैं।
आपको बता दें माध्यमिक शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज से 2021 में 37 लोग चयनित हुए थे, मुख्यमंत्री व सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद 7 अप्रैल 2022 को उन्नाव के बीएसए ऑफिस में जॉइनिंग हुई थी लेकिन 5 माह से वेतन न मिलने से नाराज टीजीटी पीजीटी धरने पर बैठे हैं और साफ तौर से कहना है कि वेतन न मिलने से हमें तमाम तरीके की दिक्कत हो रही हमें भरण-पोषण की दिक्कत हो रही है और संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।कार्यवाही के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है।अधिकारियों के चक्कर काट काट कर परेशान हो चुके कर्मचारी आखिर अपने एवँ अपने परिवार के भरण पोषण  से चिंतित है। आखिर उनका गुजरा कैसे होगा।अंततः कर्मचारियों ने सरकार तक अपनी बात पहुचाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दे रहे है।

Show More

Related Articles

Back to top button