फर्जी आधार कार्ड मामले में शाइस्ता, अली व साबिर पर एक और मुकदमा

प्रयागराज । फर्जी आधार कार्ड के मामले में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे अली सहित घरेलू नौकर नाकेश और पांच लाख के इनामी शूटर साबिर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
इस सम्बंध में शाइस्ता परवीन पत्नी अतीक अहमद, अली अहमद पुत्र अतीक अहमद, मोहम्मद साबिर, राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला एवं अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 175/2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादंवि 08 अप्रैल को थाना धूमनगंज पर पंजीकृत किया गया है। विवेचना निरीक्षक संजय कुमार सिंह द्वारा की जा रही है।
आरोप है कि अली द्वारा दूसरे के आधार कार्ड पर गलत तरीके से अपना फोटो लगाकर असली बताकर उपयोग किया गया। यह आधार कार्ड गत दिनों रिमांड पर लिए गए नाकेश की निशानदेही पर पुलिस अतीक अहमद के ध्वस्त घर से बरामद किया गया था।
उल्लेखनीय है कि बीते 24 फरवरी को उमेश पाल हत्या से सम्बन्धित मुक़दमा अपराध संख्या 114/2023 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 506, 34, 120बी भादंवि, थाना धूमनगंज में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए अभियुक्त नाकेश ने बताया कि उसके द्वारा शाइस्ता परवीन द्वारा दिए गए बैग को छुपाया गया था।