‘श्रीराम जन्म भूमि मंदिर आंदोलन के इतिहास पुरुष हैं अशोक सिंघल’
जन एक्सप्रेस/सनी राव मोघे
कानपुर नगर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अशोक सिंघल का सनातन धर्म रत्न पुरस्कार अयोध्या में विहिप प्रमुख दिनेश जी ने 20 जनवरी को कारसेवक पुरम अयोध्या धाम में स्वीकार किया। विश्व हिंदू परिषद के वर्तमान प्रमुख दिनेश जी ने इस पुरस्कार को प्राप्त कर मीडिया कर्मियों से बताया कि अशोक सिंघल श्री राम जन्म भूमि मंदिर आंदोलन के इतिहास पुरुष हैं । इस पुरस्कार से इस आंदोलन से जुड़े सभी बलिदानियों का सम्मान हुआ है। पुरस्कार के तौर पर उनको भेंट की गई 100000 रुपये की चेक, चांदी का मेडल एवं प्रमाण पत्र अशोक सिंघल के संग्रहालय में रखी जाएगी। अशोक सिंघल के पुरस्कार की राशि 100000 रुपये श्री राम जन्म भूमि मंदिर को समर्पित कर दी गई जिसकी रशीद तुरंत ही सनातन मंदिर चेतना सोसाइटी को दे दी गई। दिनेश जी ने सनातन मंदिर चेतना सोसाइटी के कार्यों की जानकारी ली और उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा आशीर्वाद दिया। सनातन मंदिर चेतना सोसाइटी के सचिव अजय मिश्र ने बताया कि इस कार्यक्रम के बाद संस्था के लोग मां सरयू की आरती में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के साथ शामिल हुए तथा श्री राम जन्मभूमि मंदिर में आरती दर्शन कर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में में विहिप के पदाधिकारीगण शामिल हुए। इस कार्यक्रम में विहिप प्रमुख श्री दिनेश जी, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा, धीरेश्वर जी तथा सनातन मंदिर चेतना सोसाइटी के अध्यक्ष बलराम मिश्रा, अजय मिश्रा, विनय मिश्रा, अनिल पांडे, भरत दुबे, प्रमोद शुक्ला आदि उपस्थित रहे।