विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार बस अड्डे के पुननिर्माण कार्य का किया निरीक्षण
कोटद्वार । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी ने शनिवार को कोटद्वार रोडवेज बस अड्डे के पुननिर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सहायक महाप्रबंधक रोडवेज को गुणवत्ता के साथ तेजी से निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने रोडवेज बस अड्डे के समीप सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया और उसे साफ, स्वच्छ रखने के लिए निगम के अधिकारियों निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लगभग 10 करोड़ की लागत से कोटद्वार परिवहन निगम के बस अड्डे का पुननिर्माण कार्य किया जा रहा है। मार्च माह में रोडवेज बस अड्डे के पुननिर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया था। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु में निर्माण कार्य धीमा रहा। आगामी 16 माह में बस अड्डा पूरी तरह से बन कर तैयार हो जाएगा।
विस अध्यक्ष ने कहा कि गढ़वाल का प्रवेश द्वार कोटद्वार है। पर्यटन की दृष्टि से खास मायने रखता है। आज भी चारधाम यात्रा सहित पूरे गढ़वाल क्षेत्र के लोगों का कोटद्वार में आवागमन होता है। उन्होंने बताया कि नया बस अड्डा सभी सुविधाओं से परिपूर्ण होगा। यात्रियों के लिए सभी आधुनिक व्यवस्थाओं से बस अड्डा सुसज्जित किया जाएगा।