जादू शो के द्वारा ‘सामाजिक कुरीतियों’ के प्रति किया जागरुक
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। रविवार को चाइल्ड लाइन कानपुर के तत्वाधान में चुन्नीगंज के बच्चों के बीच बाल शोषण रोकने, बाल अधिकारों एवं सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता हेतु जादू शो कार्यक्रम का आयोजन अम्बेडकर पार्क चुन्नीगंज में किया गया। जिसमें क्षेत्र के 50 से अधिक बच्चों व लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान जनसामान्य से बाल शोषण न करने की अपील की गई।
कार्यक्रम का आरम्भ जादूगर रामआनन्द पाठक द्वारा जादू के माध्यम से बच्चों को बताकर कि हमें बाल शोषण को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए बल्कि उसका विरोध कर प्रशासन व चाइल्डलाइन को सूचना देनी चाहिए। साथ ही कहा कि चाइल्डलाइन में सभी को बढ़ चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। निदेशक कमलकान्त तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बढ़ रही बाल शोषण की घटनाओं का विरोध करने एवं उनके खिलाफ कार्यवाही कर बाल शोषण मुक्त समाज की संकल्पना लिये सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी व चाइल्ड लाइन कानपुर के तत्वाधान में सैकड़ों स्कूली छात्रांए हाथों में तख्तिया लिए लोगों को बाल शोषण के खिलाफ विरोध करने एवं बाल विरोधी लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर सहयोग की अपील की और ऐसे लोगों की सूचना चाइल्डलाइन के निशुल्क नम्बर 1098 व प्रशासन को देने की बात कही। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समन्वयक प्रतीक धवन, शिवानी सोनवानी, रामानन्द पाठक, आलोक चन्द्र वाजपेयी, अंजु वर्मा, सोनाली धूसिया, ज्योति अग्निहोत्री, शान्तनु द्विवेदी, शिवानी ओझा सहित 50 से अधिक क्षेत्रीय लोग व बच्चे उपस्थित रहे।