वायरल
एमएलके कॉलेज के प्राणी विज्ञान विभाग में वेबीनार आयोजित
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज के प्राणि विज्ञान विभाग की ओर से शनिवार की देर शाम एक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में वक्ताओं ने जीवों के व्यवहारिक विकास पर बल दिया।
जानकारी के अनुसार विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने मुख्य वक्ता प्रो0 पाठक,संरक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहन्ता ,संयुक्त सचिव बी के सिंह,अध्यक्ष व प्राचार्य डॉ आर के सिंह व संयोजक डॉ जे पी पांडेय व आयोजन सचिव का स्वागत करते हुए वेबिनार का शुभारंभ किया।मुख्य वक्ता गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो0 पी एच पाठक ने जीवों के व्यवहारिक विकास का वर्णन करते हुए बताया कि विभिन्न परिस्थितियों में उनके व्यवहारों में होने वाले परिवर्तन उसके प्रभाव से अवगत कराया। डॉ सतगुरु प्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में आनंद वाजपेयी, वर्षा सिंह,सी बी यादव व उषा पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।इस अवसर पर विभागीय शिक्षकों के अतिरिक्त अन्य महाविद्यालय के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।