उत्तर प्रदेशलखनऊ

पशुपालन विभाग में प्रमुख सचिव के तेवर तल्ख, मत्स्य इंस्पेक्टर निलंबित

मनमानी नहीं, अब जवाबदेही चलेगी!

जन एक्सप्रेस : पशुपालन विभाग में अब मनमानी नहीं चलेगी—यह संदेश साफ और सख्त लहजे में देते हुए विभाग के प्रमुख सचिव अमित कुमार घोष ने कार्रवाई का बिगुल फूंक दिया है। सोमवार को आयोजित मत्स्य और दुग्ध विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर इटावा के मत्स्य इंस्पेक्टर हिमांशु यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इस सख्त कार्रवाई से विभागीय गलियारों में हड़कंप मच गया है।

बैठक में गैरहाजिरी पर कसा शिकंजा

सूत्रों के अनुसार, राजधानी लखनऊ में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव खुद पूरे एजेंडे के साथ मौजूद थे। इस बैठक में जिलों के अधिकारियों को प्रगति रिपोर्ट, योजनाओं की स्थिति और ग्राउंड पर हो रहे कार्यों की वास्तविक जानकारी के साथ उपस्थित होना अनिवार्य था। लेकिन जब बार-बार बुलाने के बावजूद हिमांशु यादव बैठक में नहीं पहुंचे, तो प्रमुख सचिव ने बिना देर किए निलंबन की कार्रवाई कर दी।

‘काम नहीं तो कुर्सी नहीं’ का संदेश

प्रमुख सचिव ने स्पष्ट कर दिया है कि विभाग में अब कामचोरी, लापरवाही और आदेशों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा,

“जिन्हें सरकारी सेवा करनी है, उन्हें अनुशासन और जिम्मेदारी से काम करना होगा। अब विभाग में काम के नाम पर खानापूर्ति नहीं चलेगी।”

 

विभागीय कर्मचारियों में मचा हड़कंप

इस कार्रवाई के बाद से ही विभागीय अफसरों और कर्मचारियों में खलबली मच गई है। सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया गया है कि वे समयबद्ध रिपोर्टिंग करें और शासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें। सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में अनुशासनहीन अधिकारियों की एक और सूची तैयार की जा रही है, जिन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।

नए तेवर, नई कार्यशैली

पशुपालन विभाग में अमित कुमार घोष की सख्ती को लेकर यह चर्चा तेज़ है कि अब विभाग में परफॉर्मेंस बेस्ड वर्क कल्चर लागू होने जा रहा है। जहां अब लक्ष्य, समयसीमा और परिणाम ही पद की सुरक्षा तय करेंगे।

बहरहाल यह कार्रवाई एक संकेत है कि यूपी की नौकरशाही में अब सुस्ती और शिथिलता को जगह नहीं मिलेगी। यदि अन्य विभाग भी इसी प्रकार की जवाबदेही तय करें, तो सरकारी कामकाज में बड़ा सुधार आ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button