बहराइच: ग्रामीण ने कर्ज से परेशान होकर फंदा लगाकर दी जान…
बहराइच:- जिले के लौदा महोली गांव निवासी ग्रामीण ने कर्ज से परेशान होकर फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार की सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के लौदा महोली गांव निवासी शफीत उल्ला उर्फ बहलीन (45) पुत्र मुल्ले खान ने बुधवार शाम को घर में फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर उप निरीक्षक रूप नारायण मौर्य की अगुवाई में पहुंची पुलिस टीम ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक ग्रामीण के भाई और भतीजे ने बताया कि वह कर्ज से काफी परेशान था। लोग उधार रुपए मांग रहे थे, जिसके चलते उसने फंदा लगाकर जान दे दी। कर्ज के मामले में उप निरीक्षक का कहना है कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है। फौरी सूचना पर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।