चित्रकूट में अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस चित्रकूट। जिले की पुलिस ने अवैध हथियारों की धरपकड़ के अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो आरोपियों को तमंचों और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। भरतकूप और सरधुवा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी की गई।भरतकूप थाना क्षेत्र में हुई पहली गिरफ्तारी में पुलिस ने जौधा का पुरवा, थाना अतर्रा (बांदा) निवासी कल्लूराम यादव को एक 12 बोर तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल (UP90S9960) भी बरामद हुई, जिसे मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज किया गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं दूसरी कार्रवाई सरधुवा थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस ने ग्राम हस्ता बांगर निवासी श्यामबाबू निषाद को एक 315 बोर तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भी 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस पंजीकृत किया गया है।पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध हथियार विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई, जिसे पुलिस प्रशासन एक बड़ी सफलता मान रहा है। दोनों मामलों में आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।






