वायरल

UPI पेमेंट करते समय रहें अलर्ट

यूपीआई की पेमेंट धड़ल्ले से हर कोई व्यक्ति कर रहा है, वह चाहे गांव हो, वह चाहे शहर हो, वह कोई छोटा हो या कोई बड़ा हो, हर एक के फोन में आपको गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, भीम जैसे एप्लीकेशन आसानी से मिल जाएंगे और इन्हीं एप्लीकेशन को कोई भी व्यक्ति पेमेंट करने के लिए हर वक्त इस्तेमाल करने लगा है।

यहां तक कि छोटी-छोटी पेमेंट के लिए भी वह यूपीआई एप्लीकेशंस का इस्तेमाल करने लगा है। ऐसे में कई सारे स्कैम, फ्रॉड भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी समय रहते सचेत नहीं होते हैं तो आपके यूपीआई लाकर में कोई भी सेंध लगा सकता है और आपका अकाउंट खाली हो सकता है।

आइए देखते हैं कि यूपीआई पेमेंट के लिए क्या आवश्यक है जो आपको ध्यान रखना चाहिए। 

वास्तव में यूपीआई यानी ‘यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस’ ने पेमेंट के लेनदेन को इतना आसान बना दिया है कि 1 मिनट से भी कम समय में कोई भी व्यक्ति कहीं से भी पैसे मंगा सकता है और कहीं पर भी पैसे भेज सकता है। इसमें एक तरह से भारत में ऑनलाइन पेमेंट की दुनिया को बदल कर रख दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि इससे बेहद धड़ल्ले से पेमेंट लोग करने लगे हैं और जितनी आसानी से इसे लोग पेमेंट करने लगे हैं वास्तव में उतनी ही आसानी से इसे कैजुअल भी लेने लगे हैं। कैजुअल लेने का मतलब तो आप समझ ही रहे होंगे कि आप किसी तरीके से असावधान हो जाते हैं।

यह कुछ कुछ वैसा ही है जैसे आप किसी एटीएम मशीन में गए हैं और किसी के भी सामने आपने अपने कार्ड का पिन ओपन कर दिया। ऐसे ही अगर कोई व्यक्ति फोन पे  या फिर गूगल पे कर रहा है तो अब किसी के सामने वह अपना यूपीआई पासवर्ड डालने में हिचकना चाहता नहीं है। ऐसे में अगर आपका फोन उस व्यक्ति के हाथ में भूल से भी एक 2 सेकंड के लिए लग गया तो वह आपके बैंक अकाउंट के साथ क्या कर सकता है आप खुद समझ लीजिए।

आइए इसे एक उदाहरण से समझते हैं

मान लीजिए कि आपने किसी दुकान पर खड़े होकर अपने फोन पे या गूगल पे से किसी को पेमेंट की, अलग-अलग दुकानों पर क्यूआर कोड तो लगे ही रहते हैं और ऐसा काम हर कोई कर रहा है। वहां पर कोई ऐसा साइबर क्रिमिनल है जो आपके पिन को देख लेता है, वही व्यक्ति आपके पीछे लग कर कुछ दूर जाकर आपसे कहता है कि वह आपका फोन एक सेकेंड के लिए इस्तेमाल करना चाहता है, क्योंकि उसके फोन की बैटरी डेड हो गई है, ऐसी अवस्था में आप सहायता के लिए अपना फोन उसे दे देते हैं। अब कल्पना कीजिए कि इतनी देर में वह आपके पेमेंट टैब को ओपन करता है और मात्र कुछ ही सेकंड में वहां अपनी कारगुजारी कर देता है।

आप सोचते हैं कि वह व्यक्ति बात कर रहा है नंबर डायल करना है, लेकिन आपके साथ कब दुर्घटना हो जाए आपको हवा भी नहीं लगेगी। तो अब आपके हाथ में जो फोन है वह सिर्फ फोन नहीं है, वह आपके बैंक की चाबी भी है, वह आपका सिग्नेचर भी है, तो ऐसी अवस्था में जब भी आप किसी दुकान पर QR-code से या फोन कांटेक्ट से पेमेंट करें अपना पासवर्ड बेहद छुपा कर ही आपको यह कार्य करना चाहिए। आप ध्यान रखें कि आप के आस पास तो कोई नहीं खड़ा है या कहीं कैमरे के माध्यम से तो आपके पासवर्ड को रिकॉर्ड नहीं किया जा रहा है। ऐसी अवस्था में आपको सजग हो जाने की जरूरत है।

इसी प्रकार से कई बार ऐसा होता है कि कई लोग यूपीआई आईडी आपको शेयर करते हैं और आप जब पेमेंट करते हैं तो पता चलता है कि किसी अन्य यूपीआई आईडी पर पेमेंट चली गई है। ऐसे में हमेशा ही कोई बड़ी पेमेंट करने से पहले किसी भी यूपीआई आईडी पर आपको ₹1 या ₹2 की छोटी पेमेंट्स करके कंफर्म करना चाहिए और अगर वह लिखित में कन्फर्म आ जाता है उसके बाद ही आपको यूपीआई पेमेंट करने की कोशिश करनी चाहिए।

ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां पर आपको पेमेंट प्राप्त करनी हो लेकिन सामने से कॉल आती है कि इस अमुक क्यूआर कोड को स्कैन कीजिए तो आपको पेमेंट मिलेगी और जैसे ही आप उसकी बारकोड कोई स्कैन करते हैं पता चलता है कि आपके अकाउंट से ही पेमेंट कट गई है। जामताड़ा नामक सीरियल इस बारे में बड़ी डिटेल में अपनी प्रस्तुति देता है तो क्यूआर कोड को स्कैन करने में भी आपको बेहद सावधानी बरतनी चाहिए।

इसके अलावा सबसे पॉपुलर स्कैम फिशिंग है, आपके पास कोई लिंक भेजा जाता है या आपके पास किसी बैंक रिप्रेजेंटेटिव की अचानक कॉल आती है और वह आपसे आपकी यूपीआई की डिटेल पूछता है, और आप बैंक अधिकारी समझकर उसे बता देते हैं। कुछ समय बाद वह आप से ओटीपी पूछता है और ऐसी अवस्था में आप अपना नुकसान कर सकते हैं।

लेकिन अभी भी किसी भी लिंक के द्वारा बहुत सारे लोग अपना पासवर्ड और इंपॉर्टेंट डिटेल साझा कर देते हैं जिनका उन्हें बाद में नुकसान होता है।

वैसे आप सावधानी रखेंगे तो बहुत कम चांसेस हैं फंसने के क्योंकि यूपीआई के अपने सॉफ्टवेयर में किसी प्रकार का कोई कसर नहीं छोड़ा है, किंतु फिर भी आपको सलाह दी जाती है कि बहुत सारे यूपीआई एप की बजाय बैंकिंग और पॉपुलर यूपीआई एप्लीकेशंस को ही आपको इस्तेमाल करना चाहिए और किसी भी कम पॉपुलर सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button