हॉस्पिटल में एडमिट हुईं ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम ‘गोरी मेम’
सौम्या टंडन: टीवी के पॉपुलर शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में ‘गोरी मेम’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन को दर्शकों का खूब प्यार मिला हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. लेकिन हाल ही में सौम्या टंडन की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने उनके कई फैंस को परेशान कर दिया है. शनिवार रात एक्ट्रेस ने अपनी हॉस्पिटल से कई तस्वीरें शेयर कीं, हालांकि फोटोज में केवल उनका हाथ दिखाई दे रहा था.
हॉस्पिटल में एडमिट हुईं ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम ‘गोरी मेम’
‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम ‘गोरी मेम’ ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘तस्वीरें हमेशा सुंदर नहीं होतीं और जिंदगी हमेशा मुस्कुराती नहीं रहती. रिकवरी हो रही है और जल्द ही फिट हो जाउंगी. आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.’ हालांकि एक्ट्रेस ने ये नहीं बताया कि वास्तव में उन्हें क्या हुआ था.
जब एक्ट्रेस से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं ठीक हूं. मेरा एक छोटा सा ऑपरेशन हुआ था और आज मुझे छुट्टी मिल रही है. सब कुछ ठीक हो गया है और मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी. मुझे अपने पैरों पर वापस खड़ा होने में एक हफ्ते का टाइम लगेगा. मैं ढेर सारी शुभकामनाओं और फोन कॉल्स के लिए धन्यवाद करती हूं. हर मैसेज ने मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी और मुझे इस मुश्किल समय से निकलने में मदद की. मैं सभी को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं.’