दिल्ली/एनसीआर
भूपेंद्र चौधरी को बनाया जा सकता है उत्तर प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष
नयी दिल्ली। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री भूपेंद्र चौधरी को भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई का प्रमुख नियुक्त किए जाने की संभावना है। बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने मामले पर चर्चा के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और चौधरी को दिल्ली बुलाया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट नेता भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। पार्टी सूत्रों के मुताबिक चौधरी को जल्द ही पार्टी पद पर नियुक्त किया जाएगा। पश्चिमी यूपी की 25 सीटों पर जाट समुदाय का प्रभाव है। इसके अलावा, पार्टी सूत्रों ने कहा कि भाजपा 2024 के चुनाव से पहले यूपी में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती थी।