गैंगस्टर सपा नेता पर बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की संपत्ति कुर्क
जमीन और बैंक खाते जब्त

जन एक्सप्रेस/फतेहपुर: फतेहपुर जिला प्रशासन ने कुख्यात गैंगस्टर और सपा नेता हाजी रजा की करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर दी है। प्रशासन ने थाना थरियांव क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव में नेता की 6 बीघा बेशकीमती जमीन को जब्त किया। इसके साथ ही विभिन्न बैंक खातों में जमा धनराशि को भी फ्रीज कर दिया गया।
24 से अधिक मुकदमों में शामिल
हाजी रजा के खिलाफ जिले के कोतवाली थाने में 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। डीएम रविंद्र सिंह और एसपी धवल जायसवाल के निर्देश पर पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की। जब्त की गई संपत्ति का कुल मूल्य 2 करोड़ 1 लाख 16 हजार 565 रुपए है।
भूमाफियाओं में मचा हड़कंप
जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई से इलाके के भूमाफियाओं में खलबली मच गई है। प्रशासन का कहना है कि अपराध और अवैध संपत्तियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। फतेहपुर में अब तक की गई सबसे बड़ी कुर्की कार्रवाई से अपराधियों के बीच दहशत का माहौल है।