बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
आजमगढ़ रोड पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जन एक्सप्रेस/ शाहगंज: जिले की पुलिस ने शनिवार सुबह आजमगढ़ रोड स्थित मलमल पुलिया के पास चेकिंग के दौरान बाइक चोरी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद कीं। हालांकि गिरोह के दो सदस्य भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार आरोपियों और बरामदगी का विवरण
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवधारी यादव और सतीश चौरसिया (सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र, खतीरपुर भैंसा) और अनुज गौतम (थाना बक्सा, सवसा) के रूप में हुई है। पुलिस ने बरामद मोटरसाइकिलों में काली एचएफ डिलक्स, नील हीरो होंडा पैशन प्लस, काली हीरो स्प्लेंडर प्लस, फर्जी नंबर प्लेट वाली स्प्लेंडर, और ग्रे होंडा शाइन शामिल हैं। कुछ बाइकों के इंजन और चेसिस नंबर भी मिटाए गए थे।
टीम की सफलता और आगे की कार्रवाई
इस अभियान का नेतृत्व उपनिरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने किया, जिसमें उनकी टीम के अन्य सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गिरफ्तार आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।