लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी से उत्तराखंड में बनानी शुरू की रणनीति
देहरादून: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का उत्तराखंड में एक्शन मोड शुरू हो गया है। भाजपा के दो-दो राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजय वर्गीय और दुष्यंत गौतम दून पहुंच कर इसकी रणनीति तैयार करेंगे। निकाय चुनाव में अभी लगभग एक साल तो लोकसभा चुनाव के लिए डेढ़ बचे हैं, लेकिन भाजपा संगठन अभी से तैयारियों में जुटने जा रहा है।
लोकसभा चुनाव में हैट्रिक बनाने के लिए अभी से संगठन स्तर पर यह कोशिश की जा रही है। इसी सिलसिले में रविवार को विजय वर्गीय दून पहुंच रहे हैं। सुबह नौ बजे वे प्रदेश पदाधिकारियों के साथ संगठन की मजूबती पर चर्चा करेंगे। इसके बाद आगामी चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर रणनीति बनाएंगे।
बूथस्तर पर मोर्चों का होगा गठन
भाजपा पहली बार बूथस्तर पर भी युवा मोर्चा, महिला और अनुसूचित जाति मोर्चों का गठन करने का जा रही है। आगामी चुनावों की रणनीति से यह कसरत की जा रही है।
कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज रविवार को मीडिया एवं सोशल मीडिया विभाग की बैठक आयोजित की गई। राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजय वर्गीय ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक।