पसमांदा मुसलमानों के उत्थान के लिए काम करे भाजपा : अनीस मंसूरी

लखनऊ । मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने कहा कि जब पसमांदा मुसलमानों पर अत्याचार होता है तो भाजपा के मुस्लिम पदाधिकारी, मंत्री, सांसद व आयोगों के अध्यक्ष चुप्पी साध जाते हैं। इनको डर रहता है कि अगर बोलेंगे तो इनको पार्टी व राजनीतिक सभी पदों से मुक्त कर दिया जाएगा।
अनीस मंसूरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के पसमांदा प्रेम का एक वर्ष पूरा हो चुका है। अभी तक वह लगातार पसमांदा मुसलमानों की बदहाली पर केवल बोल ही रहे हैं। न तो समाज के उत्थान के लिए कोई कार्ययोजना बनाई है और न ही अभी तक आरक्षण की व्यवस्था की गयी है।
प्रधानमंत्री सच में अगर पसमांदा मुसलमानों के हितैषी हैं तो उन्हें 2024 लोक सभा चुनाव से पूर्व पसमांदा मुसलमानों के उत्थान के लिए कुछ ठोस कदम उठाना पड़ेगा। ताकि पिछड़े मुसलमानों में प्रधानमंत्री के प्रति विश्वास पैदा हो सके।
अनीस मंसूरी ने आरोप लगाया कि पसमांदा मुस्लिम समाज इनपर कैसे विश्वास करे ? एकतरफ पसमांदा की बदहाली पर चिंता जताते हैं, दूसरी तरफ पूर्व की सरकारों द्वारा पसमांदा व पिछड़े मुस्लिम को दी गयी सुविधाएं समाप्त कर रहे हैं।