दिल्ली/एनसीआर

आपस में भिड़ गए बीजेपी प्रवक्ता और आप विधायक

Listen to this article

दिल्ली:  आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जबरदस्त तकरार देखने को मिल रही है। दोनों दलों के बीच शराब नीति को लेकर बार पलटवार का दौर तो जारी ही है। साथ ही साथ अब शिक्षा व्यवस्था पर भी दोनों दल आमने-सामने है। दिल्ली में जहां आम आदमी पार्टी अच्छी शिक्षा व्यवस्था का दावा करती है। तो ही भाजपा लगातार सवाल उठा रही है। इसी कड़ी में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया और आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज के बीच खटपट देखने को मिली। दरअसल, भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज को चुनौती देते हुए दिल्ली के स्कूल का रियलिटी चेक करने पहुंचे थे। वह कौटिल्य स्कूल में पहुंचे थे। वहीं सौरभ भारद्वाज पहुंच गए। इसके बाद दोनों नेताओं में जमकर बहस बाजी हुई।

दोनों नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। इस दौरान दोनों नेताओं के समर्थकों ने भी जमकर नारेबाजी की। बीजेपी का दावा है कि आम आदमी पार्टी ने 500 स्कूल बनाने की वादा किया था। लेकिन उसमें एक भी नहीं स्कूल नहीं बनाई। सिर्फ पुराने स्कूलों के ही कमरे में किए गए हैं। यही कारण है कि गौरव भाटिया इन नए स्कूलों का रियलिटी चेक करने पहुंचे थे। इसको लेकर गौरव भाटिया ने एक वीडियो भी साझा किया है। अपने वीडियो में गौरव भाटिया ने लिखा कि अरविंद केजरीवाल जी 500 नए स्कूल की लिस्ट सार्वजनिक कर दीजिए दुनिया देख लेगी हैं की नहीं और किस हालत में हैं। आप भाग क्यों रहे हैं सूची देने से। मैनिफेस्टो में वादा किया था आप ने।

भाटिया ने आगे कहा कि भाग केजरीवाल भाग। यह दूसरा स्कूल था जहां आप के प्रवक्ता ले कर गए। वादा 500 स्कूल बनाने का था। पहला पुराना स्कूल आप सरकार द्वारा नहीं बनवाया गया है। दूसरा स्कूल आप प्रवक्ता खुद मान रहे हैं अभी बन रहा है। 500 की सूची बार बार माँगने पर भी नहीं दी। उन्होंने आप से सवाल किया कि 1) 500 नये स्कूल का लिस्ट क्यो नही देते?, 2) पहला स्कूल पुराना है 1970 का बना हुआ है

Show More

Related Articles

Back to top button