भाजपा के स्टार प्रचारक वसीम कुरैशी मुस्लिमों में है लोकप्रिय
बिजनौर । जनपद बिजनौर के नजीबाबाद निवासी फिल्म प्रोड्यूसर- डायरेक्टर व भाजपा कार्यकर्ता वसीम कुरैशी की दीवानगी युवा वर्ग में काफी देखने को मिल रही है। इसी को देखते हुए भाजपा ने वसीम कुरैशी को स्टार प्रचारक बनाकर जनपद में प्रचार की जिम्मेदारी सौपी है।
गौरतलब है कि वसीम कुरैशी नगर निकाय चुनाव में नजीबाबाद से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा टिकट पर दावेदार थे पर पार्टी से उन्हें टिकट नही मिला। अब प्रचार की जिम्मेदारी मिलने के बाद वसीम कुरैशी जिले में भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील कर रहे है। इस हफ्ते वे किरतपुर, अफजलगढ़, मण्डावर, बढा़पुर, व नगीना में प्रचार कर चुके है।
वसीम कुरैशी की एक झलक पाने के लिए लोगों की सभी जगह भीड़ देखी जा रही है। जिसमें युवाओं की दिलचस्पी उनके साथ सैल्फी लेने में दिखाई दी।| वसीम कुरैशी का मुस्लिम में व्यापक प्रभाव देखा गया है। खासकर कुरैशी बिरादरी में काफी प्रभाव रखते है ।