बेटी हुई शर्मसार अश्लील वीडियो बना करता था ब्लैकमेल

जन एक्सप्रेस लखनऊ(प्रशांत पाण्डेय):मामला लखनऊ के गुडंबा क्षेत्र का जहाँ है एक बारह वर्षीय छात्रा के साथ बलात्कार करने के बाद उसका अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल के दलदल में फेक दिया, मामले का खुलासा इलाके के वन स्पा सेंटर से हुआ (१८१) से हुआ जहाँ की सेंटर प्रभारी अर्चना सिंह ने गुडंबा थाना में बलात्कार, धमकी व पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज कराया मुकदमा ।
दोस्ती को ज़रिया बनाकर किया शर्मसार – गुडंबा इलाके की रहने वाली एक बालिका जिसकी उम्र लगभग १२ वर्ष है अपने माँ बाप व छोटे भाई के साथ रहती है , बालिका छठवीं की छात्रा है , पिता बीमारी से पीड़ित होने के वजह से कोई कार्य नहीं कर पा रहे हैं, मकान के किराए से किसी तरह से हो रहा है भरण पोषण , पीड़िता की माँ ने बताया कि जून २०२४ को उसकी सहेली आई , जोकि गर्भवती और अपने देखभाल के बहाने ले जाने को कहा जिसके एवज में ३००० /प्रतिमाह देने की बात कही, और मैंने भेज दिया, फिर मेरी बेटी ( छात्रा) वहाँ जाने लगी और वहाँ रुकने भी लगी थी , पर कुछ दिन बीत जाने पर रहनुमा ने अपनी बहन और पीड़ित ( छात्रा) को अनजान व्यक्तियों के साथ भेजना शुरू कर दिया, बीते अगस्त २०२४ को रहनुमा का पति अपने दोस्त शबन क़ुरैशी व उसकी पत्नी नैन्सी के साथ उसके घर आया ।
वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी देकर भेजता से अन्य लोगो के साथ
पीड़िता (छात्रा की माँ) का आरोप है की कुछ दिन बीत जाने के बाद पीड़िता को असलम अपने घर ले गया , जहाँ नैन्सी( असलम की पत्नी ) की ग़ैर मौजूदगी में पीड़िता के साथ जबरन बलात्कार किया जिसका विरोध करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी , और इसी दौरान पीड़िता की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने पर अमादा हो गया, जिसके बदले पीड़ित को अन्य लोगो के पास ले जाने लगा और देह व्यापार के धंधे में धकेल रहा था , असलम पीड़िता को नशे की दवाई दे रहा था और पीड़िता को चक्कर आने लगता था , पीड़िता अगर जाने से मना करती तो असलम और नैन्सी वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे । थाना प्रभारी प्रभतेश कुमार ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी असलम व नैन्सी को हिरासत में लेकर मामले को तफ्तीश की जा रही है ।
अब सवाल ये है क्या महिला शशक्तीकरण को लेकर जहाँ बड़े बड़े वायदे किए जा रहे , फिर भी यौन शोषण और बलात्कार जैसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे ।
शहर के तमाम स्पा सेंटरों पर कब होगी कार्यवाही जहाँ बाहर की भोली भाली लड़कियों को बहला फुसला कर काम के बहाने लाकर स्पा की आड़ में बनाये बना रहे हवस का शिकार ।
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान पर लग रहा है पलीता, बेटियां कब होंगी सुरक्षित ?
कौन लोग है वो जो स्पा सेंटरों को दे रहे है संरक्षण ?