सीमाओं की सुरक्षा को लेकर सीमा सुरक्षा बल अलर्ट : गर्ग
जोधपुर । सीमा सुरक्षा बल बांग्लादेश में उपजे हालात के बाद पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम है। वही 15 अगस्त को लेकर भी बीएसएफ ने सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। 24 घंटे हमारे जवान और अधिकारी मुस्तैद है, जिससे देश के अंदर नागरिक सुरक्षित महसूस कर रहा है। यह बात साेमवार काे बीएसएफ के महानिदेशक एमएल गर्ग ने पत्रकारों से कही।
महानिदेशक एमएल गर्ग ने बताया कि बीएसएफ विश्व का सबसे बड़ा और अनुभवी सीमा रक्षक दल है और 1965 से लगातार बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था को देख रहा है। राजस्थान फ्रंटियर का क्षेत्र मरुस्थलीय और अर्थ मरुस्थलीय दो भागों में बांटा हुआ है और विषम परिस्थितियों में सीमा पार होने वाली घुसपैठ और ड्रोन से तस्करी को रोकने में कारगर कदम उठा रहा है।
उन्होंने बताया कि आधुनिक निगरानी उपकरणों के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल ने पाक सीमा पार से तस्करी के हो रहे प्रयास को कई बार विफल किया है। बीएसएफ ने वर्ष 2024 में 137 करोड रुपये की कुल 30 किलोग्राम हीरोइन, चार पाकिस्तान ड्रोन और हथियार की भी जब्त किए है, वही 38 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है , जिसमें से 31 भारतीय नागरिक, 6 पाक नागरिक और एक बांग्लादेशी नागरिक शामिल है।
बॉर्डर टूरिज्म को लेकर काफी कार्य किए :
डीजी गर्ग ने बताया कि भारत सरकार बाॅर्डर टूरिज्म को लेकर काफी कार्य कर रही है और बावलियान चौकी में चल रहा सीमा दर्शन का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है , वही तनोट माता मंदिर प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार ने 17 करोड़ 68 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है जिसमें तनोट माता मंदिर परिसर मे पर्यटन के लिए से कई सुविधा विकसित की जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए मॉडल फेंसिंग :
बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए मॉडल फेंसिंग की जा रही है। सीमावर्ती इलाकों में मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए 109 मोबाइल टावर लगाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में बीएसएफ ने उल्लेखनीय कार्य किया है और चार सीमा चौकिया महिला प्रहरियों की ओर से ही संचालित की जा रही है , जिसमें पोस्ट कमांडर भी महिला अधिकारी को नियुक्त किया गया है पर्यावरण के लिए से बीएसएफ इस वर्ष 4 लाख पौधे लगाने जा रहा है, ताकि राजस्थान के बॉर्डर इलाकों को हरा भरा किया जा सके। बांग्लादेश में उपजे हालत को लेकर हालांकि पूर्वी राजस्थान की सीमा पर बीएसएफ मुस्तैदी के साथ काम कर रही है, इसका सीधा असर पश्चिमी राजस्थान की सीमा पर नहीं है , लेकिन फिर भी बीएसएफ अलर्ट मोड पर है। 15 अगस्त के लिहाज से बीएसएफ में अतिरिक्त जाब्ता सीमा पर तैनात किया जा रहा है , ताकि किसी भी प्रकार की घुसपैठ या अवांछित गतिविधि को रोका जा सके।