उत्तर प्रदेश

रोहित पाण्डेय हत्याकांड के मुख्य आरोपित के घर पर गरजा बुलडोजर

Listen to this article

बलिया । बांसडीह कोतवाली के सामने हुए रोहित पाण्डेय हत्याकांड के मुख्य आरोपित रोहित यादव के लोकनिर्माण विभाग की सड़क पर अतिक्रमण कर बनाए घर पर मंगलवार को बुलडोजर चलाया गया। इस मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।

बांसडीह कोतवाली के गेट के सामने बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में शनिवार को धारदार हथियारों के वार से मिरिगिरी निवासी 22 वर्षीय रोहित पाण्डेय की हत्या कर दी थी। इस सनसनीखेज हत्या से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लगे। एक दिन पहले आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हुई समीक्षा बैठक में जिले के एसपी से जल्द नतीजे देने के लिए कहा था। मंगलवार सुबह जहां रोहित पाण्डेय की हत्या से सम्बन्धित पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये के इनामिया अंकित यादव पुत्र शुकुल यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया व ओमप्रकाश यादव उर्फ प्रकाश यादव पुत्र रमेश यादव निवासी पिण्डहरा थाना बांसडीह बलिया को गिरफ्तार किया गया। वहीं, दोपहर होते-होते फरार मुख्य आरोपी दरांव निवासी रोहित यादव उर्फ राइडर के घर पर बांसडीह के एसडीएम, पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी व सीओ प्रभात कुमार बुलडोजर लेकर पहुंच गए। अधिकारियों ने नापी कराने के बाद पीडब्ल्यूडी की सड़क में अतिक्रमण कर बनाए घर के कुछ हिस्से पर बुलडोजर चलवा दिया। एएसपी दक्षिणी एके झा ने बताया कि चूंकि आरोपित रोहित यादव का घर सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया गया है, लिहाजा स्थानीय तहसील प्रशासन के निर्देशन में कार्रवाई हुई है

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button