उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने तहसील शाहाबाद का निरीक्षण किया, कानूनगो निलंबित

Listen to this article

हरदोई । जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार शाम चार बजे तहसील शाहाबाद का निरीक्षण किया। इस दौरान सबसे पहले जिलाधिकारी ने परिसर में निर्माणाधीन पानी की टंकी को देखा और राजकीय निर्माण निगम के जेई को टंकी का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टंकी के आसपास की सफाई करायी जाये। निर्माणाधीन तहसीलदार चैम्बर के निरीक्षण में उन्होंने गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने व कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने भूलेख अनुभाग का निरीक्षण किया।

कुम्हारी कला आवंटन का रजिस्टर चेक करते हुए उन्होंने कहा कि आवंटन के उपरांत तत्काल सम्बंधित को कब्ज़ा दिया जाये। कुम्हारी कला आवंटन के अंतर्गत पात्रों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाये। कब्ज़ा देने में देरी पर उन्होंने रजिस्ट्रार कानूनगो को प्रतिकूल देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने लापरवाही व अनुपस्थित रहने पर कानूनगो गिरीश पांडे के निलंबन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि आवंटन रजिस्टर व आवास आवंटन रजिस्टर लगातार अद्यतन करने के निर्देश दिए। अभिलेखागार के निरीक्षण में उन्होंने कुछ ग्रामों के अभिलेख स्वयं खुलवाकर देखे। उन्होंने अभिलेखागार में रिकाॅर्ड को व्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए। खतौनी की भी एक प्रति अभिलेखों में रखी जाये। उन्होंने अग्निशामक को देखकर तहसील कर्मियों को अग्निशमन के बारे में सीखने के निर्देश दिए ताकि यह प्रशिक्षण आकस्मिकता की दशा में काम आये। निर्वाचन अनुभाग के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अनुभाग में रिकाॅर्ड को व्यवस्थित ढंग से रखा जाये। मतदान केंद्रों का सत्यापन करवा लिया जाये।

पांच वर्ष पुरानी वाद फ़ाइल देखकर उन्होंने तहसीलदार को कड़ी फटकार लगायी। निर्देश दिए कि निर्णीत फाइलों को कोर्ट से हटाकर रिकाॅर्ड रूम में रखवाया जाये। नक्शा सुधार रजिस्टर में आवेदन से लेकर निस्तारण तक की सूचनाओं को समाहित किया जाये। एसडीएम न्यायिक कोर्ट के निरीक्षण में उन्होंने निर्देश दिए कि मामलों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाये। पांच वर्ष से अधिक पुराने मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाये। उन्होंने नायब तहसीलदार कोर्ट का भी निरीक्षण किया तथा वादों के निस्तारण के लिए नायब तहसीलदार संतोष कुमार को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दीक्षा जोशी, उप जिलाधिकारी न्यायिक गरिमा सिंह, तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button