वायरल
अवैध खनन होने से पहले हुआ भंडाफोड़
अधिकारियों ने अवैध खनन के उपकरणों को किया जप्त
राजापुर / चित्रकूट – जहा एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार के खनिज विभाग ने अवैध खनन पर सख्त निर्देश जारी किए हैं वही राजापुर तहसील क्षेत्र के मंदाकिनी नदी व यमुना नदी के मध्य अवैध खनन की जोरो से बालू माफियाओं द्वारा तैयारी की जा रही थी ग्राम पंचायत भहदेदु ग्राम पंचायत कनकोटा के मध्य पनडुब्बी व पनचक्की के माध्यम से यमुना नदी के सीने को चीर कर लाल सोना निकालने की पूर्ण तैयारी हो चुकी थी ।
भहदेदु के ग्रामीणों में महेंद्र सिंह ,राकेश सिंह, उदय भान सिंह, राम सूरत तिवारी, लाला सिंह, अजमेर सिंह, गंभीर सिंह आदि किसानों ने बताया कि हमारी बोई हुई फसलों को नष्ट करके रातोरात रास्ते का निर्माण किया गया हैं और मौके पर दो पुरानी पनचक्की व एक नई पनचक्की मौके पर यमुना नदी में पायी गयी है तथा ट्रकों को निकालने के लिए दो क्रेन मशीने भी पायी गयी है ग्रामीणों ने बताया कि एक मोटर साइकिल से दो अज्ञात व्यक्ति पनडुब्बी व क्रेनों तथा एक जेसीबी को छोड़ कर चले गए हैं ।
अवैध खनन की सूचना पाकर खनिज अधिकारी शनि कौशल, उपजिलाधिकारी राजापुर राहुल कश्यप विश्वकर्मा ,क्षेत्राधिकारी राजापुर रामप्रकाश मय पुलिस बल के साथ खनन स्थल पर पहुंचकर खनन करने वाले सारे उपकरणों को जप्त कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही हैं तथा ग्रामीणों की सूचना पर यमुना नदी के तटपर लगी पनचक्कियों की खोज करने के लिये उपजिलाधिकारी व खनिज अधिकारी व पुलिस बल नाव में बैठ कर किनारे किनारे खोज करने से दो पनचक्किया राछौलीपुरवा व कनकोटा के मध्य नदी में खड़ी हुई बरामत की गयी हैं मौके पर उपस्थित कोई भी अधिकारी बताने को तैयार नही हैं उपजिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा ने बताया कि अभी जांच चल रही है जांच के बाद ही अवैध खनन करने की जो योजना बनाने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा पूरे तहसील क्षेत्र में किसी भी हालत में अवैध खनन अवैध परिवहन नही होने दिया जाएगा वह चाहे जितना भी शक्तिशाली क्यो न हो । ग्रामीणों ने अपने फसलों के हुए नुकसान की मांग उपस्थित अधिकारियों से की हैं जिसपर क्षेत्राधिकारी रामप्रकाश ने ग्रामीणों से थाने में तहरीर देने की बात कही है ।