वायरल
निर्माणधीन पशु चिकित्सालय की दीवार में लगा भ्रष्टाचार का दीमक
जन एक्सप्रेस संवाददाता
ककवन (बिल्हौर) कस्बा स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय बीते दो वर्षों से निर्माणाधीन है लेकिन पशु चिकित्सालय की दीवारें बनने से पहले ही खोखला होकर गिरने लगी आलम यह है कि अभी पशु चिकित्सालय कार्यदायी संस्था से पशुपालन विभाग को हैंडओवर तक नहीं हुआ है और वहां की दीवारें झरने लगी जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि पशु चिकित्सालय निर्माण के दौरान किस प्रकार की सामग्री का प्रयोग हुआ था गौरतलब हो बीते वर्ष 2019 जनवरी में पशु चिकित्सालय के नए भवन का निर्माण शुरू हुआ था लेकिन कार्यदाई संस्था के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते अभी तक भवन पूर्ण रूप से तैयार ना हो सका है ग्रामीणों की माने तो निर्माण के दौरान पीलीईंट के प्रयोग के चलते ही वहां दीवारों से सीमेंट गिरने लगी है । पशुधन प्रसार अधिकारी राम जी दिवाकर ने बताया कि इस संबंध में कई बार कार्यदाई संस्था के अभियंताको सूचना दे चुके हैं लेकिन शिकायत पर कोई अमल नहीं किया जा सका है बताते चलें की विभाग के सनी यादव ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है वहां पर नहर गंग कटी क्षेत्र होने के कारण मिट्टी भी दूसरे प्रकार की है जिसके चलते दीवारों पर सीमेंट का लेप किया और रंग का मिश्रण नहीं रुक पा रहा है जल्दी मृदा परीक्षण टीम को बुलाकर वहां की जांच कराई जाएगी।