देश

सनातन भारतीय के रग रग में बसा, कोई खत्म नहीं कर सकता-सी पी जोशी

सीकर । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा जन-जन के आशीर्वाद व स्नेह से आमजन की यात्रा बन गई है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में उनके स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान की भ्रष्ट व निकम्मी कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी व महिलाओं पर बढे अत्याचार इसकी विदाई तय करेगी। जोशी ने कहा कि पिछले कई दिनों से एंबूलेंस सेवा बंद होने से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा रही है जिसकी इस सरकार को कोई चिंता नहीं है।

उन्होंने कांग्रेस पर सनातन धर्म को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सनातन को खत्म करने का प्रयास मुगलों, अंग्रेजों ने भी किया था जिन्हें जनता ने खदेड़ दिया। सनातन भारतीय के रग-रग में बसा हुआ है, जिसे ना तो कोई समाप्त कर पाया है और ना ही कोई कर पाएगा।

कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस सरकार को विदा करने के लिए कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ लगे हुए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को अपदस्थ करने के लिए गांव-गांव ढ़ाणी तक जाएंगे। भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। राठौड़ ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि सीकर जिले में यात्रा के आने पर पूरी मेहनत के साथ जुड़े।

आरंभ में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मोदी व महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता शर्मा ने प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का स्वागत किया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा,प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला व स्थानीय सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती उपस्थित थे। यहां से सभी नेतागण सांगलिया धूणी के लिए प्रस्थान कर गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button