स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू
कुंभ मेला 2025 को देखते हुए नगर पालिका ने की कार्यवाही
जनएक्सप्रेस, चित्रकूट: जिले में कुंभ मेला 2025 को देखते हुए स्टेशन रोड पर नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। शनिवार को पुलिस बल की मदद से शंभू बाबू पेट्रोल पंप से धतुरहा चौराहा तक फैले अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान माहौल काफी अफरातफरी भरा रहा। अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में भारी भीड़ आने की संभावना है, और चित्रकूट में भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी। उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है।
सब्जी विक्रेताओं को मिलेगा नया स्थान
धतुरहा चौराहा के पास पुल के नीचे लगने वाले सब्जी के ठेलों के कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती थी। प्रशासन इन्हें एक स्थान पर शिफ्ट करने की योजना बना रहा है। बहुत जल्द कोतवाली में दुकानदारों की बैठक आयोजित कर नया स्थान आवंटित किया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह ने दुकानदारों को समझाकर अभियान में सहयोग लिया।
अन्य मार्गों पर भी चलेगा अभियान
प्रशासन ने नगर पालिका को निर्देश दिए हैं कि अतिक्रमण के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज रोड, शंकर बाजार, पुरानी बाजार और गंगा जी रोड सहित अन्य स्थानों पर भी अभियान चलाया जाएगा। नेशनल हाईवे पर ईंट, बालू और गिट्टी का व्यापार करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।