अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी

टाटा कैपिटल फाइनेंस कंपनी के मैनेजर सहित पांच पर मुकदमा दर्ज 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बाराबंकी। थाना जहांगीराबाद पुलिस ने टाटा कैपिटल फाइनेंस कंपनी के मैनेजर समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा गालियां देने, घर से डीलक्स मोटरसाइकिल उठा ले जाने व उसे बेचने के आरोप पर लिखा गया है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में अरविंद ने कहा है कि उसने बहन को शादी में देने के लिए टाटा कैपिटल फाइनेंस से बुलेट गाड़ी फाइनेंस कराई थी। जिसकी किश्तें महीने के हिसाब से जा रही थी। बीच में तीन किस्ते किन्ही कारणों से नहीं दे पाया। इस बात पर प्राइवेट बैंक टाटा कैपिटल के मैनेजर फरहान अहमद मैनेजर गुलरेज रिजवी बाय एजेंसी के मालिक अतुल अवस्थी सभी लोग घर आए और गालियां देते हुए घर पर खड़ी हीरो होंडा एचएफ डीलक्स 2018 मॉडल को उठा ले गए और बिना अनुमति के जबरन उक्त गाड़ी को नीतू ऑटो सेल्स पर बेच दिया।

उन्होंने पीड़ित की वीडियो भी बना ली।और तो और आरटीओ ऑफिस में मेरी बिना अनुमति के गाड़ी का रजिस्ट्रेशन दूसरे के नाम करवा दिया। मामले में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि टाटा कैपिटल के मैनेजर समेत चार अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। बिना अनुमति के आरटीओ में वाहन दूसरे के नाम कैसे रजिस्ट्रेशन हो गया, इसकी जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button