देश
प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला करने पर चार के खिलाफ मामला दर्ज
जन एक्सप्रेस / शिवकुमार सोनी
मौदहा। हमीरपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर इस समय मौदहा विकास खंड का छिमौली गांव सुर्खियों में है, कारण है कि इस गांव में प्रधानमंत्री की गरीबों को छत देने की महत्वाकांक्षी आवास योजना में अधिकारियों की मिली भगत से आवास योजना के पात्र लाभार्थियों के खाता संख्या बदलकर दूसरे के खाता संख्या लगा उनके आवास योजना के आये पैसों में डाका डाला गया है। जिसकी खबर समाचार पत्र में प्रमुखता से छापी गयी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और इस पर मौजूदा खंड विकास अधिकारी ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व गबन के मामले में मामला दर्ज कराया है।
बताते चलें कि मौदहा विकास खंड का छिमौली गांव इस समय आम जनमानस के बीच चर्चाओं का विषय बना हुआ है, इसका कारण है कि इस गांव में गरीबों को मिलने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना में अधिकारियों द्वारा घोटाला होना। प्रधानमंत्री की गरीबों को छत देने की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए गांव में 175 लोगों को चयनित किया गया था, जिसमें लगभग दो दर्जन लोगों के साथ धोखाधड़ी कर अधिकारियों की मिली भगत से इन पात्र लोगों के बैंक खाते बदलकर दूसरे खाता नंबर पर डालकर निकाल लिए गए, और पात्र लाभार्थियों के हाथ में झुनझुना थमा दिया, और वो दर दर अपनी फरियाद लागते रहे। इस खबर को समाचार पत्र में प्रमुखता से छापने के बाद प्रशासन हरकत में आया, और जांच पड़ताल कर मौजूदा बीडियो ने ग्राम प्रधान अशोक यादव, तत्कालीन सचिव नसीम अहमद, कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक कुमार व लेखा लिपिक महाराज दीन के खिलाफ कोतवाली मौदहा में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।