सिंचाई विभाग में नौकरी के नाम पर 4 लाख ठगे, आप नेता सहित तीन पर केस दर्ज
फतेहाबाद । गांव शहीदांवाली के एक युवक को सिंचाई विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 4 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आम आदमी पार्टी के नेता व उसके दो साथियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। इस मामले में फतेहाबाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव शहीदांवाली निवासी अंकुश ने कहा है कि न्यू ऋषि नगर हिसार निवासी भीम सिंह महेशवाल ने अपने आप को कांग्रेस पार्टी के डीएनटी विभाग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया और कहा कि सभी राजनीतिक लोगों से उसके सम्पर्क है। वर्तमान में भीम सिंह आम आदमी पार्टी हरियाणा में स्टेट वाइस प्रेसिडेंट के पद पर है। भीम सिंह की उसके मामा से दोस्ती थी जिस कारण उसका उसके घर आना-जाना था। भीम सिंह ने उससे कहा कि वह बेरोजगार है तो वह उसे नौकरी लगवा सकता है।
भारतीय पेट्रोलियम में भर्ती निकली हुई है और उसे सिर्फ डेढ लाख रुपये देने होंगे। इस पर उसने 50 हजार रुपये उसे दे दिए। इसके कुछ महीनों बाद भीम सिंह ने उसे सिंचाई विभाग पंचकूला में कम्प्यूटर ऑपरेटर की पक्की नौकरी दिलवाने, 35-40 हजार रुपये तनख्वाह बताई। उसका खर्च 8 लाख बताया। इसके बाद उसने कुल 4 लाख रुपये भीम सिंह को दे दिए। इसके बाद भीम सिंह ने उससे कहा कि वह पंचकूला सेक्टर-5 चला जाए, वहां उसे प्रभजोत कौर और परमजीत सिंह मिलेंगे जोकि उसे ज्वाइन करवा देंगे।
जब वह पंचकूला गया तो वहां मिले उक्त दोनों युवक उसे एक पार्क में ले गए और वहां छोडक़र चले गए। इसके बाद जब उसने भीम सिंह ने बात की गई तो उसने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की बात कही। इस पर जब उसने विरोध किया तो और उसने अपने पैसे वापस मांगे। इसके बाद भीम सिंह ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया और उसके ऊपर बड़े मंत्रियों का हाथ होने की बात कही। बाद में उसे पता चला कि सिंचाई विभाग में कोई वेकेंसी नहीं निकली है और नौकरी दिलवाने के नाम पर उक्त लोगों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। इस पर पहले उसने दरियापुर पुलिस चौकी में शिकायत दी लेकिन जब कुछ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने इस बारे एसपी को शिकायत दी। इसके बाद अब पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।