बदमाशों से अकेला भिड़ा प्रॉपर्टी डीलर, जान पर खेलकर एक को दबोचा
लूट की वारदात को बनाया नाकाम: घायल होने के बावजूद बदमाश से भिड़ा प्रॉपर्टी डीलर, एक धराया, दूसरा फरार

जन एक्सप्रेस/देहरादून(उत्तराखण्ड) : देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित बडोवाला में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज लूट की कोशिश को प्रॉपर्टी डीलर ने अपने साहस से नाकाम कर दिया। हथियारबंद बदमाशों ने पेचकस से हमला कर उन्हें घायल किया, लेकिन घायल होने के बावजूद प्रॉपर्टी डीलर अरविंद दत्त नौटियाल ने एक बदमाश को पकड़ लिया। दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया।
घटना रात करीब एक बजे की है जब अरविंद नौटियाल द्वितीय तल पर सो रहे थे। अचानक दरवाजे पर आहट हुई। जैसे ही वह कुछ समझ पाते, दो हथियारबंद बदमाश कमरे में घुस आए। एक बदमाश ने तमंचा तान दिया जबकि दूसरे ने उनके सिर पर पेचकस से हमला कर दिया। हमला इतना अचानक था कि अरविंद घायल हो गए, परंतु हिम्मत नहीं हारी।
बदमाश उनके गले से सोने की चेन लूटकर भागने ही वाले थे कि अरविंद ने दोनों को पीछे धकेला और तत्काल अपने भाई को फोन किया। इसी दौरान उन्होंने एक बदमाश को पकड़ लिया। छीना-झपटी में बदमाश ने उन्हें धक्का दिया और नीचे कूद गया, जिससे वह और अधिक घायल हो गए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और एक को दबोच लिया।
सूचना मिलने पर प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए बदमाश की पहचान बिजनौर निवासी जावेद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि उसके फरार साथी की तलाश जारी है। घायल अरविंद दत्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार अपराधी की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।