केंद्र सरकार को जीएसटी लागू करने के बाद मार्केट फीस समाप्त करनी चाहिए: बजरंग गर्ग
सिरसा । व्यापारी प्रतिनिधियों की एक आवश्यक मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कानफेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में व्यापारी प्रतिनिधियों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया गया।
व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की मंडियों में धान व बाजरा आदि फसलें भारी मात्रा में आ रही है, मगर मंडियों में अनाज खरीद के लिए सरकार की तरफ से कोई पुख्ता प्रबंध नहीं हैं। सड़कें टूटी पड़ी हैं और मूलभूत सुविधाएं तक नहीं हैं। किसान अपनी फसल बेचने के लिए मंडियों में धक्के खा रहा है। सरकार को मंडियों में अनाज खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध करने चाहिएं।
बजरंग गर्ग ने कहा कि पीआर धान की एमएसपी 2203 रुपए प्रति क्विंटल है, जिसकी आढ़तियों की आढ़त 55 रुपए बनती हैं मगर सरकार व्यापारियों को 46 रुपए आढ़त दे रही है, जो सरासर गलत है। अनेकों सालों से फसल खरीद पर व्यापारियों की 2.5 प्रतिशत आढ़त मिलती आ रही है जबकि पहले से कई गुना देश व प्रदेश में महंगाई बढ़ी है।